भोपाल। आयुष राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा है कि आयुष विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 1700 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिये समाचार-पत्रों में विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
श्री हार्डिया ने कहा कि भरे जाने वाले पदों में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी कम्पाउण्डर, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता, औषधालय सेवक, फार्मासिस्ट आयुर्वेद, फार्मासिस्ट होम्योपैथी, बहुउद्देश्यीय आयुष कार्यकर्ता तथा महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद शामिल हैं।
इसके अलावा अटेंडेंट और मसाजर के पद पर संविदा भर्ती भी की जायेगी। श्री हार्डिया ने प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि वे इस भर्ती के लिये शीघ्र आवेदन करें, जिससे यथासमय चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके।