नीले तेल का काला कारोबार उजागर, छोटे अध्यक्ष के घर से मिला 14सौ लीटर तेल

0
अनूपपुर।(राजेश शुक्ला)। एक ओर सूबे के मुखिया आम जनता के लिए नित नई घोषणाएं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन्ही के मातहत भस्मासुर की तरह योजनाओं को कागजो से निकालकर अपनी जेबो मे समाहित कर दे रहे हैं। 26 जून को जिला मुख्यालय से सटे परसवार ग्राम पंचायत मे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मे कार्डधारियों के लिए आया कैरोसीन तेल समिति अध्यक्ष पुत्र के निवास मे एसडीएम द्वारा पकडा गया।

जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत परसवार मे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मे ग्रामीणों के लिए कैरोसीन मई महीने मे भेजा गया था, किन्तु सेल्समैन द्वारा वितरण न कर कैरोसीन की कालाबाजारी के लिए उसे एकत्र कर रखा गया था। 26 जून को शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे एसडीएम व खाद्य अधिकारी ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के समीप स्थित समिति के अध्यक्ष रामनाथ पटेल के पुत्र राम कुलंजन पटेल के घर से तीन ड्रम मे लगभग 14 सौ लीटर कैरोसीन तेल जप्त किया। पूरे मामले को सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा रफा-दफा करने के लिए प्रयास भी करते देखा गया।

यह है मामला

बुधवार 26 जून की शाम लगभग 8 बजे खाद्य अधिकारी एसएल प्रजापति व एसडीएम गजेन्* सिंह नागेश ने परसवार सहकारी समिति का निरीक्षण किया, जहां पर उन्हे सरसरी तौर पर ही स्टाक पंजी मे दर्ज मात्रा और उपस्थित स्टाक मे गफलत नजर आई। जांच के बाद समिति के समीप स्थित समिति अध्यक्ष रामनाथ पटेल के पुत्र राम कुलंजन पटेल के आवास मे 3 ड्रम मे रखा 14 सौ लीटर कैरोसीन जप्त किया गया।

इनकी भूमिका संदिग्ध

पूरे मामले मे प्रारंभ से ही सेल्समैन विनय पटेल, लैम्पस प्रबंधक संजय दुबे तथा समिति अध्यक्ष रामनाथ पटेल की भूमिका संदिग्ध रही है। सेल्समैन की भर्ती व लैम्पस प्रबंधक के प्रभार पर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। इसके पूर्व भी लैम्पस प्रबंधक की गतिविधियां संदिग्ध ही रही हैं।

वहां हुई थी एफआईआर

तत्कालीन कलेक्टर जेके जैन के कार्यकाल मे जैतहरी लैम्पस मे गेहूं मे सेल्समैन द्वारा की गई गफलत के बाद कलेक्टर ने सेल्समैन तथा लैम्पस प्रबंधक के विरूद्घ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया था। वर्षा तु मे ग्रामीणों के उजियारे का एक मात्र स्रोत कैरोसीन की कालाबाजारी करने का प्रयास स्वयं एसडीएम ने ही पकडा। कालाबाजारियों का यह खेल महीनों से संचालित था।

कालाबाजारी को मिलेगी शक्ति

इस मामले मे यदि एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई तो जमानती धाराओं व विभागीय कार्यवाही के पश्चात भी कैरोसीन की कालाबाजारी को नहीं रोका जा सकेगा। प्रत्यक्ष अपराध के बाद भी कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो उससे कालाबाजारियों के हौसले और बुलंद होंगे। मई महीने मे आवंटन के पश्चात वितरण नहीं किये जाने की वजह से यह स्टाक छिपाकर रखा गया था और अब उसके काले कारोबार की तैयारी की जा रही थी।

गौशाला मे कैरोसीन की टंकी

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के समीप ही समिति अध्यक्ष राम नाथ पटेल के पुत्र के घर मे कैरोसीन के भण्डारण के लिए स्थित टंकी को गौशाले मे रखा गया है जहां वह खाली मौजूद है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को टंकी मे लगे ताले की चाबी ही नहीं मिल पाई वहीं घर की चहार दीवारी के भीतर से ही तेल वितरण की बात समिति अध्यक्ष के पुत्र ने कही।

इनका कहना है
आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं मे कार्यवाही की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है, कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गजेन्द्र सिंह नागेश
एसडीएम अनूपपुर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!