भोपाल। उत्तराखण्ड में हुई भारी तबाही को लेकर ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति शिवपुरी 11 हजार का ड्राफ्ट शिवपुरी जिलाधीश को सौंपेगी।
ब्राहमण विवाह समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा सचिव सुनील उपाध्याय प्रवक्ता राज कुमार सड़ैया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे वताया कि उत्तराखण्ड मे आई अप्रत्याषित भीषण आपदा के कारण वहां के निवासी एवं वहां गए तीर्थ यात्री जीवन के सवसे भयावह दौर से गुजर रहे हैं।
हजारों नर और नारी वृद्ध और नौजवान, मासूम बच्चे चंद लम्हों मे ही काल के गाल मे समा गए और जो वचे है वे घर होकर भूख और प्यास से तड़प रहे हैं। ब्राहमण समाज समिति द्वारा उत्तराखण्ड मे भारी तवाही से मृत लोगों के लिये श्रद्धाजंलि अर्पित की गई तथा बचे हुये लोगों को सकुशल घर वापसी के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा सहायतार्थ 11 हजार का ड्राफ्ट जिलाधीश महोदय को सौपेंगें तथा समिति द्वारा अपील की गई है कि इस भीषण त्रासदी में मानव धर्म का निर्वाह करते हुये प्राकृतिक आपदा से पीडि़त अपने भाई बहनों को यथा संभव सहायता उपलब्ध करावें।
अपील करने वालो में समिति अध्यक्ष कैलाश दुबे, अध्यक्ष राजेन्द्र दुबे, रामजी व्यास, पुरूषोत्तमकांत शर्मा, महेष षर्मा, श्रीमती सावित्री भटेले,अर्पित शर्मा, रामलखन मुडौतिया, अनिल शर्मा अन्नी,श्रीमती ऊशा भार्गव, श्रीमती वीनू शर्मा, श्रीमती शशि पाराशर, दिलीप त्रिवेदी, पुरूशोत्तम षर्मा, ब्रजेश दुल्हारा, महावीर मुदगल, योगेश खैमरिया, अषोक ऐंचवाड़ा, महेन्द्र उपाध्याय, राकेष भार्गव पत्रकार, नितिन षर्मा आदि शामिल हैं ।