उज्जैन। उत्तराखंड मे केदाननाथ मे पिछले दिनो आये जलजले मे मध्यप्रदेश किसान संघ के अध्यक्ष इंदर सिंह सोंलकी व उनकी पत्नि सहित 11 रिश्तेदार बह गए। आज यहां उनके पैतृक गांव मे परिजनो ने उनका प्रतीकात्मक दाहसंस्कार किया।
घटना के बाद लौट कर आये चार रिश्तेदारो ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन के चिन्तामण गणेश के समीप स्थित हासामपुरा निवासी सोलंकी किसान संघ से प्रारंभ से जुडे हुए थे। वह तीन जून को पत्नि व 14 अन्य इन्दौर निवासी रिश्तेदार के साथ चारधाम की यात्रा के लिये रवाना हुए थे और 15 जून की शाम केदारनाथ पहुंचे तथा।6 जून र्दशन किये थे। उसी दिन गौरीकुंड से सात किलोमीटर दूर रामबाडा मे उनको रोक दिया तो सभी होटल मे ठहरे थे। दूसरे दिन गंभीर प्राकृतिक प्रकोप के चलते होटल खाली करा ली गई। इस दौरान होटल भी बहने के साथ वहां खडे श्रद्धालु बचाव के इधर उधर हो गये और चार श्रद्धालुअो ने पेड पर दिन बिताये।
संघ के प्रांतीय प्रवक्ता भारत सिंह बैस ने बताया कि सोलंकी 1998 से लगातार किसान संघ से जुडे हुए थे और उनका दूसरा बार संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होेने बताया कि उनके परिवार ने आठ भाई बहन है और उनके तीन पुत्र है। उनके साथ गये 15 रिश्तेदारो मे यहां पहुंचे चार लोगो की इस घटना की जानकारी दी।