भोपाल। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में नक्सलियों ने मध्यप्रदेश बालाघाट के एक दवा व्यापारी की की हत्या कर दी। नक्सलियों ने करीब एक सौ मीटर की दूरी से उन पर गोलियां बरसाईं और फरार हो गए।
मिल जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के डारकासा गांव में तीन नक्सलियों ने दवा व्यापारी लेखाराम साबू को स्थानीय पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर ही घेर लिया और गोलियों से भून डाला, इतना ही नहीं नक्सली बंदूकें लहराते हुए आसानी से जंगल में समा गए। जब सबकुछ शांत हो गया तो पुलिसकर्मियों ने जाकर लाश को अपने कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई शुरू कर दी।