11 वजे 11 मिनिट में आधा दर्जन दुर्धटनाएं एक की मौत अन्य घायल

गैरतगंज। नगर में वुधवार की रात में मानो एक आफत सी आ गई जिसमें नगर में एक भय एवं आशांति का महोल बना गया रात्रि 11 बजे से नगर गैरतगंज के आस पास अलग अलग दुर्धनाए्र होना शुरू हुई जो लगभग 11.30 बजे तक चली
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में बीनापुर पुल के पास एक टाटा सोमो आनियत्रित होकर पलट गई जिसमें नगर के कपडा व्यापारी संजीव जैन का परिवार था दूसरी घटना वीनापुर के पास सिमारिया के करीब जननी एक्सप्रेस आज्ञत टेक्टर से टकरा गई जिससे गाडी बुरी तरह से चकना चूर हो गई जिसमें सिर्फ डायवर अकेला था वहा भी नशे में  जिससे एक वडी घटना टल गई वही तीसरी घटना गढी अहमदपुर रोड पर एक अज्ञात महेन्द्र जीप और मोटर सईलिक की टक्कर में दो घायल एवं एक चन्दू कुशवाह 22 वर्ष की मौत को गई ।

मदहोश जननी एक्सप्रेस वाहन चालक ने टकराई गाडी

गैरतगंज स्वास्थ केन्द्र से डिलेवरी लेने सिंहपुर जा रही जननी एक्सप्रेस का वाहन चालक को जब घटना स्थाल से लाया गया था तो वहा पूर्ण रूप से नशे में चूर था । जिस कारण ही उसने आपनी गाडी एक टैक्टर में दे मारी अगर वह डिलेबरी लेकर आ रहा होता तो शायद एक वडी घटना हो सकती थी स्वास्थ केन्द्र में एकृत्रित आम जनता के अनुसार डायवर बहुत अधिक शराब पीऐ था पर जब विभागिये होने के कारण जब उसका मेडिकल कराया गया हो उसमें स्वास्थ विभाग के बी.एम.ओ ने उसमें वाहन चलाक को शराबी नही दर्शाया गया । जिससे जनता में काफी रोष देखा गया एवं चालक के विरूध कडी कार्यवाही एवं बी.एम.ओ. के खिलाफ विभागिये जांच की मांग की है ।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!