कुंडल/जम्मू। घरोटा क्षेत्र में प्रवासी श्रमिक की बेटी के साथ मुंहकाला करने वाला आरोपी ठेकेदार बिहार फरार हो गया। विदित है कि घरोटा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रांजन गांव में मध्यप्रदेश से आए श्रमिक की 10 वर्षीय बेटी को एक केदार वैजनाथ (बिहार) ने हवस का शिकार बना डाला था।
पीड़िता अपने मां बाप के साथ मौजूदा समय में रांजन गांव में रहती है, उसके पिता व मां 29 मई को मजदूरी के लिए गए हुए थे, इस दौरान मूलरूप से बिहार के निवासी ठेकेदार वैजनाथ ने बहलाफुसला कर उससे दुष्कर्म कर डाला थ।
बच्ची ने जब आप बीती अपने परिजनों को सुनाई तो उन्होंने इस संदर्भ में घरोटा पुलिस स्टेशन में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ठेकेदार का पता लगाने के लिए उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि आरोपी ठेकेदार बिहार भाग गया है। सूत्रों के अनुसार घरोटा पुलिस थाने की एक विशेष टीम आरोपी को काबू करने के लिए बिहार जाने की तैयारी कर रही है।