उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन मे बाबा जयगुरूदेव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी चार जून से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अध्यात्मिक कार्यक्रम में देशभर के लगभग 10 लाख से अधिक अनुयायियों के शामिल होने संभावना है।
स्वागत समिति के अध्यक्ष दिनेश भायल ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मथुरा के प्रसिद्ध बाबा जयगुरूदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम चार जून से छह जून तक उज्जैन के समीप पिग्लेश्वर मे मनाया जाएगा। इसमे बाबा के उत्तराधिकारी उमाकांत तिवारी अध्यात्मिक प्रवचन देगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम े राजस्थान, दिल्ली, बंगाल, बिहार, महाराष्ट, गुजरात, आंध्रप्रदेश, एवं नेपाल राष्ट्र सहित देश के अनेक राज्यों के लगभग दस लाख से अधिक शिष्य आएंगे। अनेक राज्यों से हजारो की संख्या मे अनुयायियों का यहां पहुंचना शुरू भी हो चुका है।
इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए देश के विभिन्न प्रांतो से आठ हजार से अधिक सेवादार यहां पहुंच चुके है और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। बाबा की प्रथम पुण्यतिथि पर भारी संख्या मे आने वाले अनुयायियों की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर बी.एम.शर्मा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और अन्य व्यवस्थाओं के लिए समिति के सदस्यों से चर्चा कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।