भोपाल। किसी छोटी सी गलती के चलते मध्यप्रदेश के 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों की नौकरी खतरे में आ गई है। उन्हें त्रुटिपूर्ण कॉलम में डालकर रोक दिया गया है और वे च्वाइस फिलिंग नहीं कर पाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीपीआई ने संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसे योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने सभी अहर्ताएं पूरी की हैं, परंतु सत्यापन के दौरान किसी मामूली गलती के चलते उनकी नौकरी पर ग्रहण लगा दिया है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 1000 से ज्यादा है और अब वे च्वाइस फिलिंग में नहीं आ पाएंगे।
प्रधान अध्यापक संघ जिला शिवपुरी के अध्यक्ष श्री रोहिणी अवस्थी 9039009045 ने भोपालसमाचार.कॉम से चर्चा करते हुए बताया कि त्रुटिपूर्ण मामलों में भूल सुधार का अवसर दिया जाना चाहिए, परंतु उनकी नौकरियां खतरे में नहीं डाली जा सकतीं। उनका कहना है कि वैसे भी राज्य सरकार के पास पर्याप्त डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की कमी है ऐसे में यह निर्णय कतई उचित नहीं कहा जा सकता।