पथरिया। शासन द्वारा चलाए जा रहे मर्यादा अभियान के तहत सभी ग्रामों मे शौचालयों का निर्माण हर घर मे कराया जा रहा है लेकिन ग्राम पंचायत रजवांस के सरपंच और सचिव की भ्रष्टाचारी के चलते ग्राम के कई शौचालय अधूरे पडे है जिसका खामियाजा एक मासूम को अपनी जान देकर भुगतना पडा।
दिनांक 23/6 को हाकम अहिरवार ने शाम को जब अपने पुत्र जीवन उम्र 3 वर्ष को जब घर मे नही पाया तो उसको तलाशना शुरू कर दिया और रात के करीब 8 बजे घर के पास मे ही शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए गडढे पर नजर गई जिसमे बरसात का पानी भर गया था तो उसमे उस मासूम बच्चे की लाश तैरती हुई नजर आई तुरंत ही गांव वालो की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ग्राम पंचायत रजवांस मे शासन द्वारा गरीब जनता के हित मे चलाई जा रही योजनाओ के कई कार्य अधर मे लटके है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण सरपंच और सचिव की मनमानी चल रही है और आपको ताज्जुब होगा यह बात जानकर कि शायद ही मध्यप्रदेश मे ऐसी कोई पंचायत होगी जहां के लोग सरपंच को ही न पहचाने ग्राम पंचायत रजवांस का कुछ ऐसा ही हाल है इस ग्राम पंचायत के लोग अपने ही सरपंच को नही पहचानते और यदि पचायत संबंधी कोइ काम पडता है तो पूर्व सरपंच का दरवाजा खटखटाना पडता है ग्राम मे शासन की योजनाओ की किस तरह से निजी स्वार्थो के चलते धज्जियां उडाईं जा रही है यदि यहां हुए 8 वर्षो के कार्यो की जांच कर ली जाए तो अब तक हुआ सारा भ्रष्टाचार जनता के सामने आ जाएगा।