Topper of 12th: परीक्षा के दिनों में बहुत बीमार चल रही थी प्रिया

0
श्योपुर (प्रभात प्रणय)। शिवनगरी श्योपुर के पुल दरवाजा तिराहे पर निवास करने वाले इंका नेता तथा युवा व्यवसायी महावीर मित्तल और श्रीमती जमुना मित्तल की लाड़ली बिटिया प्रिया मंगलवार को जिले भर की चहेती बन गई।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हायर सैकेण्डरी के नतीजों के मुताबिक विज्ञान संकाय में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में प्रिया ने तीसरा स्थान अर्जित​ किया। इसके बाद जिला मुख्यालय के खबर नवीसों और मीडिया प्रतिनिधियों की मंजिल मित्तल निवास बन गया जहां प्रिया को बधाई देने वालों की कोई कमी नहीं थी।

अशासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रिया ने जिला स्तर पर सर्वाधिक 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए न केवल विज्ञान संकाय की प्रावीण्य सूची में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया बल्कि पांचों विषयों में विशेष योग्यता हासिल करते हुए अपनी मेधा का परिचय दिया।

अपनी इस उल्लेखनीय सफलता के बाद प्रिया ने बताया कि अब उनका लक्ष्य चिकित्सा शिक्षा के लिए चयनित होने के बाद एक आदर्श चिकित्सक बनकर पीडि़त मानवता की सेवा करने का है जिसके लिए वे आगामी दिनों में प्रस्तावित प्रदेश और अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने की तैयारी कर रही हैं।

प्रिया का कहना था कि उनकी इस कामयाबी के पीछे ईश्वर की प्रेरणा तथा उनके माता-पिता और बुजुर्गों का आशीर्वाद तो है ही, गुरूजनों और सहपाठियों की शुभाकांक्षाऐं भी शामिल हैं। उन्होने कहा कि इस सफलता ने मेहनत और एकाग्रता की महत्ता से उन्हें परिचित करा दिया है तथा आत्म-विश्वास में हुई बढ़ोत्तरी आगे की राह आसान बनाने वाली साबित होगी।

परिणाम की घोषणा के बाद जहां पिता महावीर मित्तल फूले नहीं समा रहे थे वहीं मां श्रीमती जमुना मित्तल भी अपनी प्यारी बिटिया के इस प्रतिष्ठापूर्ण कारनामे से बेहद प्रफुल्लित थीं। उन्होने चर्चा के दौरान प्रिया की कामयाबी के अनुभवों को बांटते हुए बताया कि प्रिया ने हायर सैकेण्डरी की परीक्षा अस्वस्थता के दौरान दी लेकिन कुछ कर दिखाने की ललक ने उसके हौसलों को कमजोर नहीं पडऩे दिया।

उनका कहना था कि अस्वस्थता के साथ प्रिया ने जिस लगन से संघर्ष किया उसी ने उसे सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाया। श्रीमती मित्तल ने कहा कि प्रिया की यह कामयाबी उन अभिभावकों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश होगी जो बेटों और बेटियों में अंतर करते हुए उनके पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा और रहन-सहन में भेदभाव बरतते हैं।

यहां खास बात यह भी है कि प्रिया मित्तल ने इस परीक्षा में अंग्रेजी में 92, हिंदी में 93, भौतिकी में 99, रसायन विज्ञान में 94 तथा जीव विज्ञान में 99 अंक अर्जित किए हैं जो उनकी शैक्षणिक प्रतिभा और कामयाबी की कहानी खुद बयान करते हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!