भोपाल। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के 14 परिवीक्षाधीन अधिकारी को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रथम चरण के प्रशिक्षण समाप्ति पर राज्य में प्रशिक्षण के लिये जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।
- श्री नीरज कुमार सिंह को सीहोर
- श्री पंकज जैन को राजगढ़
- श्री अजय कटेसरिया को होशंगाबाद
- सुश्री निधि निवेदिता को उज्जैन
- श्री चन्द्रमोहन ठाकुर को मण्डला
- श्री रोहित सिंह को गुना
- श्री स्वरोचिशा सोमवंशी को सागर
- श्री प्रवीन सिंह अधयक को सतना
- श्री अनुराग वर्मा को इंदौर
- सुश्री प्रतिभा पाल को जबलपुर
- श्री फतिंग राहुल हरिदास को रीवा
- श्री राजीव रंजन मीणा को सिंगरौली
- श्री बक्की कार्तिकेयन को ग्वालियरऔर
- श्री दीपक आर्य को बालाघाट
जिले में पदस्थ किया गया है।