सीहोर। काउन्सिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सीहोर के उर्वशी साबू ने इंदौर में पहला स्थान प्राप्त करते हुए परचम फहराया है। उर्वशी की इस शानदार सफलता पर सीहोर से भी लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।
शुक्रवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में उर्वशी साबू ने साइंस विषय में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंदौर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया है। पूर्व विधायक शंकर लाल साबू की पोती एवं पत्रकार उमेश साबू और ख्यातनाम नृत्य प्रशिक्षका सुधा साबू की बिटिया उर्वशी की इस गौरवशाली उपलब्धि पर विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा सहित पत्रकारों द्वारा बधाई दी गई है। उर्वशी ने पत्रकारों को बताया कि उसका सपना आइएएस आफिसर बन कर समाज सेवा करना है।