स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा: सीएम ने प्रमुख सचिव को आधे रास्ते से वापस बुलाया

भोपाल। पिछले कुछ दिनों में धड़ाधड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों के निलंबन का मामला अंतत: सीएम तक पहुंच ही गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल और थोकबंद निलंबन को लेकर गुस्साए सीएम ने प्रमुख सचिव को तत्काल तलब किया एवं उन्हें अपना शाजपुर दौरा रास्ते में ही स्थगित कर राजधानी वापस आना पड़ा।

खबर मिल रही है कि प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण आज शाजापुर दौरे के लिए राजधानी से निकले थे लेकिन जैसे ही वो आष्टा तक पहुंचे मंत्रालय से उन्हें तत्काल वापस आने की सूचना मिली और उन्हें अपना शाजपुरा दौरा रद्द करके वापस राजधानी लौटना पड़ा। श्री प्रवीण कृष्ण शाजपुर में आस्था ममता अभियान की समीक्षा करने जा रहे थे।

सनद रहे कि पिछले दिनों आस्था ममता अभियान की समीक्षा के दौरान करीब 70 से 75 कर्मचारियों को छोटी छोटी गलतियों के चलते सस्पेंड किया जा चुका है। इधर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं।

कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग की हालत पलती हो गई है। व्यवस्थाएं चरमरा रहीं हैं और इसी के चलते तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएम से हस्तक्षेप की मांग की थी।

माना जा रहा है कि इसी के चलते प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण को अचानक तलब किया गया। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि उन्हें जमकर फटकार भी लगाई गई, साथ ही निर्देशित किया गया कि सन्निकट चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाईयां करें, कहीं ऐसा ना हो कि कर्मचारी शिवराज प्रशासन के खिलाफ हो जाएं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!