भिंड। यह पुलिस की बिफलता का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र एक नाबालिग लडकी के साथ कुर्कम करने में असफल युवक ने आज उसे उसके ही घर में कैरोसिन डालकर जिन्दा जला दिया। गम्भीर रुप से जली बालिका को ग्वालियर रैफर किया गया है।
एएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने आज बताया कि कृष्णा कालोनी निवासी एक 16 वर्षीय लडकी को पडोस में रहने वाला युवक बंटी भदौरिया उसे मोबाइल फोन करके अश्लील बातें करके परेशान किया करता था। पीडिता की माँ ने उसे काफी फटकार लगाई थी। लडकी की माँ आज सुबह मंदिर गई थी और लडकी घर में अकेली थी तभी बंटी भदौरिया उसके घर गया और लडकी के साथ कुर्कम करने का प्रयास करने लगा जब लडकी ने इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर बंटी ने उस पर कैरोसिन डालकर आग लगा दी और लडकी को जलता हुआ छोडकर घर से भाग गया।
गम्भीर रुप से जली युवती को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसकी चिंताजनक हालत देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर किया।
गम्भीर रुप से जली बालिका ने भिण्ड की नायब तहसीलदार बंदना यादव को बयान भी र्दज कराये है जिसमें बंटी भदौरिया द्वारा उसे जिन्दा जलाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने आरोपी बंटी भदौरिया के खिलाफ हत्या का प्रयास व छेडछाड का अपराध कायम कर लिया है लेकिन आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।