सीहोर। सोमवार की सुबह एक वाहन के पलट जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। यह लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे तभी अमलाहा के समीप हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह लगभग सात बजे इंदौर से भोपाल की ओर आ रही जायलो क्रमांक एमपी 04 बीए 5928 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए भोपाल इंदौर रोड पर अमलाहा के निकट पलट दिया जिससे जायलो में भोपाल निवासी अनिल, जितेन्द्र, उपेन्द्र, आकाश, संजू, संतोष, सोनू, जितेन्द्र तथा राकेश सवार थे।
इनमें से सांई बाबा बोर्ड 11 नम्बर स्टाप भोपाल निवासी 22 वर्षीय अनिल आत्मज गयाप्रसाद विश्वकर्मा की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई जबकि चार गंभीर घायलों को जब जिला अस्पताल सीहोर लाया जा रहा था तभी रास्ते में भोपाल निवासी आकाश की भी मृत्यु हो गई। अनिल की मौत पर आष्टा पुलिस ने और आकाश की मौत पर सीहोर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जबकि पिपलानी भोपाल निवासी राकेश मालवीय की रिपोर्ट पर जितेन्द्र उर्फ बंटी निवासी भोपाल के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है।