भोपाल। जनरल मोटर्स इंडिया ने अपना प्रीमियम मल्टी परपज व्हीकल एन्जॉय मध्यप्रदेश के बाजार में उतारा है. जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेन्द्रन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यह एक स्पेशियस, स्टाइलिश और आरामदायक सवारी है, जो दो वैरियंटस के साथ पारिवारिक एवं व्यावसायिक दोनों उपयोग के लिए एमपीवी की बढ़ती मांग को पूरा करती है.
उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ पेश किया है. हमारा मानना है कि बाजार के तेजी से बढ़ते क्षेत्र में यह इस देश के लिए एक सही उत्पाद है. इस क्षेत्र के नए लीडर के रूप में हम एन्जॉय के अत्यधिक लोकप्रिय होने की अपेक्षा रखते हैं.