इंदौर। देश की एक बडी ऑटोमोबाइल कंपनी आयशर मोटर्स मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर जिले के पास औद्योगिक क्षेत्र पीथपुर मे अपनी नई यूनिट मे 280 करोड का निवेश कर करेगी जिससे करीब 2500 बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा।
आयशर मोटर्स द्वारा पीथमपुर मे प्रारंभ की जाने वाली नई यूनिट मे ग्रीन फील्ड वाहनो का निर्माण करेगी। कंपनी सूत्रो के अनुसार कंपनी ने नई यूनिट के लिए जमीन का चयन करेगी। इस यूनिट की खासियत यह रहेगी कि यह फोर व्हीलर वाहन का पूरी तरह से ग्रीन फील्ड बेस्ड प्लांट रहेगा। इसमे कंपनी अपनी नई बसों की बॉडी तैयार करेगी। यह प्लांट काफी उच्च श्रेणी के चार पहिया वाहनो के निर्माण मे सक्षम होगा। इसमे बसों की कुछ ऐसी बॉडी का निर्माण किया जाएगा जो कई प्रयोगो मे भी काम आ सकेगी।
कंपनी की इस नई यूनिट मे प्रतिवर्ष दस हजार बस बॉडी तैयार करने की योजना है इसके लिए 180 करोड रूपए का निवेश किया जायेगा। इस यूनिट मे तैयार वाहन पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होगे। इसके अलावा 100 करोड की लागत से एक अन्य प्लांट स्थापित किया जाएगा।
यह भी पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगा। इससे करीब एक हजार लोगो को रोजगार मिलेगा। कंपनी के अधिकारी दोनो प्लांट के लिए पीथपुर बेटमा देवास मे जमीन तलाश रहे है। इस वर्ष के अंत तक प्लांट के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा।