भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संविदा शिक्षकों के विभिन्न वर्गों के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए ज्वाइनिंग की प्रक्रिया तैयार कर ली गई है।
सबसे पहले अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों की जनपद व जिला पंचायत स्तर बुलाया जा रहा है। यह प्रक्रिया वर्ग-1 व 2 के लिए 20 से 26 मई तक और वर्ग-3 हेतु 25 से 30 मई तक होगी।
इस दौरान उनके कागजात का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 10 दिन की ट्रेनिंग देकर इन अभ्यर्थियों को संस्थाओं का चयन करने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक व भर्ती प्रभारी एसबी धोटे का कहना है कि पारदर्शिता के लिए सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन ही किया जाएगा।
संस्थाओं का चयन करने के लिए अभ्यर्थियों को 19 व 20 जून ऑनलाइन ऑप्शन देना होगा। इसके बाद 28 जून तक इन अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग करवा ली जाएगी। वर्ग-1, 2 व 3 के लिए अभी तक 32 हजार 459 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है। ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को सबसे पहले जनपद व जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए अपने ऑप्शन देना है। अभ्यर्थी जहां का ऑप्शन देंगे, यदि वहां पद खाली है तो उसे ज्वाइन करवा दिया जाएगा।
अभी काउंसलिंग होती है : वर्तमान में पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया होती है। इसमें अभ्यर्थी को अधिकारियों के समक्ष बुलाकर पोस्ट बताई जाती है, फिर वह ऑप्शन देता है। वहीं, ऑनलाइन प्रक्रिया में जिलेवार पद सामने रहेंगे और ऑप्शन देने पर तत्काल पता चल जाएगा कि संबंधित अभ्यर्थी की पोस्टिंग हुई या नहीं।
फैक्ट फाइल
संविदा शिक्षक भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थी
वर्ग-1 के लिए चयनित- 1 हजार 594
वर्ग-2 में चयनित हुए- 8 हजार 583
वर्ग-3 के लिए चयन हुआ- 22 हजार 282
(लोक शिक्षण संचालनालय के अनुसार।)
भोपाल में विभिन्न संवर्ग के पद
वर्ग-1 के लिए-22
वर्ग-2 के पद- 129
वर्ग-3 के पदों की संख्या- 429