भोपाल। मध्यप्रदेश में तो नरेन्द्र मोदी भी करते हैं मजदूरी और ऐसे ही कुछ चुटीले शब्दों के साथ मनरेगा में चल रहे गोलमाल को उजागर करती एक रिपोर्ट 14 मई को भोपालसमाचार.कॉम में प्रकाशित की गई थी जो 4 दिन बाद अब चर्चा में आई है।
रीवा के स्थानीय सूत्रों ने भोपालसमाचार.कॉम को फोन पर बताया था कि किस तरह सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए दस्तावेजों से पता चला है कि नरेन्द्र मोदी, रमन सिंह, उद्धव ठाकरे और जगजीत सिंह जैसे लोगों के जॉबकार्ड मनरेगा की तरह बनाए गए हैं और उन्हें यहां मजदूर दर्ज करके मजदूरी भी दी जा रही है।
आज 4 दिन बाद यह खबर मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। देखना रोचक होगा कि अब शिवराज प्रशासन इस मामले में क्या कुछ कदम उठाता है।
इस विषय पर सबसे पहले छपी भोपालसमाचार.कॉम की रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें