बड़वानी/प्रवीण सोनी। मनरेगा घोटाले के सब इंजीनियर देवराम पावरा की शुक्रवार को मौत हो गई। वे उन अधिकारियों में शामिल थे। जिनके विरुद्ध जिला पंचायत ने निवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पानसेमल पुलिस ने बताया देवराम पावरा उम्र 29 साल संविदा सब इंजीनियर के पद पर निवाली जनपद मे पदस्थ थे। उनकी मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्डियक अरिस्ट या हार्ट फेलीयर के कारण हुई है।
हालांकि उसके साथी सब इंजीनियरों के अनुसार पावरा मानसिक रूप से परेशान थे जब से उन्है निलंबित किया व मनरेगा मे घोटालो मे 68 लाख से अधिक राशी वसुलने के निर्दश दिए थे।
पावरा के करीबीयो का कहना है उन्हे तो र्सिफ मोहरा बनाया गया था गबन तो दूसरो ने कियसा था।