भोपाल। महाकौशल प्रान्त से सटे छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाधाट के अध्यापक,संविदा शिक्षक,अतिथि शिक्षक के द्वारा अध्यापकों के 17 साल से शोषण की मुक्ति के लिये अगामी दिनों जबलपुर ‘ग्वारीधाट’’ पर ‘‘जल सत्याग्रह’’कार्यक्रम का शखनांद किया जाना प्रस्तावित है।
सनातन सलिला नर्मदा तट पर महाकौशल के समस्त अध्यापक,संविदा शिक्षक,अतिथि शिक्षक एक दिन का धरना,रैली,चुनाव में 3 लाख अध्यापकों की भूमिका,सरकार को दायित्व बोध हेतु महायज्ञ, मुंडन संस्कार, माँ नर्मदा के जल में खड़े होकर ‘‘ लडेंगे-जीतेंगे ‘‘ ‘‘अगर हम नहीं तो तुम नही’’ जैसे विषयों पर एकदिवसीय कार्यशाला/महारैली का की तैयारियां की जा रहीं हैं।
आम अध्यापक के अनिल नेमा ने इस विषय में अपने साथियों से सुझाव भी मांगे हैं। इस संदर्भ में अपने सुझाव एवं विचार नीचे कमेंट बॉक्स में भी शेयर किए जा सकते हैं।