भाजपा नेता पी गणेश 27 मई तक रिमांड पर

भोपाल। रातीबड़ थानाअंतर्गत क्रेशर कर्मचारी की हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता और क्रेशर मालिक पीगणेश ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। राजधानी पुलिस को पी गणेश की समर्पण करने की भनक थी।

पुलिसकर्मी सादी वर्दी में अदालत परिसर में मौजूद थे। बावजूद इसके पी गणेश आसानी से कोर्ट रूम पहुंच गया। केस डायरी तलब करने पर आनन-फानन में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अदालत की अनुमति के बाद गणेश की औपचारिक गिरफ्तारी की। बाद में हत्या में इस्तेमाल की गई रिवाल्वर की बरामदगी और अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाने के लिए गणेश को पुलिस रिमांड पर सौंपने की मांग की। अदालत ने इसे स्वीकार कर पीगणेश को 27 मई तक रातीबड़ पुलिस को रिमांड पर सौंपा है।

पी गणेश पहचान छुपाने के लिए गमछा ओड़ कर करीब साढ़े 11 बजे अदलत परिसर के पिछले दरवाजे से सीधे कोर्ट रूम पहुंचा। अदालत में उसके वकील संदीप मिश्रा ने आवेदन लगाकर पी गणेश के समर्पण की सूचना दी। अदालत ने इस पर रातीबड़ पुलिस से मामले की केस डायरी तलब की।

आत्मसमर्पण की सूचना पाकर रातीबड़ पुलिस के प्रशिक्षु आईपीएस रियाज इकबाल, सीएसपी अरविंद खरे करीब 3 वजे अदालत पहुंचे। उधर प्रशिक्षु आईपीएस रियाज इकबाल ने बताया कि पुलिस की दबिश के चलते ही पी गणेश ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!