बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले मे विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने सहायक आदिवासी आयुक्त आनंद मिश्रा और उनके लिपिक पी आर पालेवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रो के अनुसार जिले के लालबर्रा मे प्री.मैट्रिक अनसुचित जनजाति छात्रावास मे पदस्थ अधीक्षक घटमाद भालेकर से आनंद मिश्रा ने छात्रावास रखरखाव मद की राशि जारी करने के सिलसिले मे 50 हजार रूपए की राशि मांगी थी। लोकायुक्त में इस मामले की शिकायत की गयी थी।