टीकमगढ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि मध्यप्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावो के बाद केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहती है।
श्री चतुर्वेदी ने कल यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनके मुंह से निकली यह बात सच साबित हुयी तो राज्य मे श्री सिंधिया के नेतृत्व मे युवाओ की दशा सुधारने और किसानो की भलाई के अलावा अन्य कल्याणकारी काम किए जाएंगे। इस मौके पर श्री सिंधिया भी मौजूद थे।