बेटे ने किया बलात्कार, पिता ने जिंदा जलाया

गैरतगंज।राकेश गौर। रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज से 8 किमी दूर भोपाल रोड पर स्थित ग्राम गढी में शनिवार की सुबह एक नाबालिग युवती को जिंदा जलाए जाने की दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। घटना से दो दिन पहले ​नाबलिग युवती के साथ आरोपी के बेटे ने बलात्कार किया था।

85 प्रतिशत जली हुई किशोरी को भोपाल इलाज हेतु भेजा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल सागर मुख्य सडक मार्ग पर तहसील मुख्यालय गैरतगंज से महज 8 किमी दूरी पर बसे ग्राम गढी के इंद्रा नगर कालोनी में रहने वाले मुन्नालाल जाटव की 15 वर्षीय पुत्री शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने घर में अकेली थी तथा उसके सभी परिजन मजदूरी करने गए हुए थे।

तभी ग्राम के रहने वाले कन्छेदीलाल सिलावट ने किशोरी के घर पहुंचकर यह कहते हुए किशोरी पर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी कि तूने मेरे बेटे अशोक को फंसवा दिया है।

आरोपी घटना करके मौके से भाग गया। घटना के बाद जलती हुई अवस्था में लडकी ने चिल्ला चिल्लाकर लोगो को एकत्रित किया। सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर आ गए। बाद में ग्रामवासियों एवं परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तथा प्राथमिक उपचार हेतु किशोरी को गैरतगंज अस्पताल लाए।

जहां से 85 प्रतिशत जली अवस्था में गंभीर हालत होने पर भोपाल इलाज हेतु रिफर कर दिया गया। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किशोरी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

गौरतलब है कि इस घटना से महज दो दिन पहले गुरूवार को आरोपी कन्छेदीलाल के पुत्र अशोक ने पीड़िता के साथ ज्यादती की थी तथा इस मामले में पुलिस ने प्रकरण कायम कर आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया था जो शुक्रवार को जमानत पर रिहा हो गया था तथा महज दो दिन बाद ही पीड़िता को जिंदा जला दिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी एसएस पटेल से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि घटना में पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी कन्छेदीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा समुचित कार्रवाई की जा रही है। वही दो दिन पहले घटी घटना में कन्छेदीलाल के पुत्र पीड़िता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।

परिजनों ने लगाए आरोप
पीड़िता को जिंदा जलाए जाने की इस दिल दहला देने वाली घटना से आहत पीड़िता के परिजन अत्यधिक दुखी है। पीड़िता के पिता मुन्नालाल जाटव ने बताया कि दो दिन पहले घटी घटना में मेरी लडकी के साथ आरोपी अशोक के साथ तीन अन्य लोगो ने जबरजस्ती की थी तथा अशोक ने लडकी के साथ बलात्कार किया था परन्तु पुलिस ने सिर्फ अशोक के खिलाफ ही केवल छेडछाड का ही मामला दर्ज किया। जिससे अशोक दूसरे दिन ही जमानत पर छूट गया। शनिवार को हुई घटना में भी अशोक सहित उसके पिता कन्छेदीलाल एवं दो अन्य लोगो ने भी मेरी लडकी को जिंदा जला दिया।

जबकि पुलिस ने सिर्फ कन्छेदीलाल के विरूद्ध ही मामला दर्ज किया है। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच तथा सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!