भोपाल। जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में स्थित नहरू नगर पहाड़ी इलाके में रहने वाले करीब आधा सैकड़ा लोगों ने एक साथ मिलकर सीएसपी गोरखपुर को ज्ञापन सौंपते हुए वहां किराए पर रहने वाली एक युवती पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है।
ज्ञापन में कहा है कि 21 वर्षीय युवती क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहती है और अवैध काम करती है। मोहल्ले के लड़कों को अपने जाल में फंसाती है और उनसे रुपयों की मांग करती है।
उसके मॉं बाप से शिकायत करो तो वो भी कहते हैं कि लड़की अब हमारे हाथ में नहीं रही। शिकायत में लिखा है कि मोहल्ले के एक लड़के की शादी होने वाली है, लड़की लड़के के परिवार वालों को ब्लेकमेल कर रही है कि 25 हजार रुपये दो अन्यथा शादी नहीं होने दूंगी। थाने में रिपोर्ट लिखवाकर फंसा दूंगी। अत: इस युवती पर तत्काल कार्रवाई करें, अन्यथा कोई दुर्घटना घट सकती है।