भोपाल। सेक्समाफिया के तार इन दिनों भोपाल से जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी मिली है कि एक रैकेट जबलपुर में एक्टिव है जो लड़कियों को नेपाल में सप्लाई कर रहा है। जबलपुर पुलिस के पास भी इस रैकेट की सूचना पहुंच चुकी है परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास कोई सफलता नहीं थी।
एक अज्ञात नागरिक ने ईमेल के जरिए भोपालसमाचार.कॉम को बताया है कि जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल बड़ा पत्थर के पास रहने वाले एक दंपत्ति ने एक भोली-भाली लड़की को डेढ़ लाख में बेचे दिया और अब उसे नेपाल पहुंचाया जा रहा है। उसका दावा है कि अगर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो बहुत देर हो जाएगी।
लड़की को बेचे जाने के संबंध में मेल में बताया गया है कि मेडिकल बड़ा पत्थर के पास रहने वाले एक दंपत्ति व एक अन्य महिला ने मिलकर क्षेत्र में रहने वाली एक गरीब लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने छतरपुर ले जाकर डेढ़ लाख रुपयों में बेच दिया है। इस लड़की को खरीदने वाला भी अपने इलाके का शक्तिशाली नेता है अत: स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पाती।
अब देखना यह है कि इस मामले के उजागर हो जाने के बाद क्या पुलिस एक्टिव हो पाती है और अपने इन्फार्मेशन नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए इस गिरोह तक पहुंच पाती है या वही शिकायत का इंतजार करेगी।