मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल मे बुधवार को जन्मे एक विचित्र शिशु को देखकर अस्पताल के सभी चिकित्सक चिंता मे पड गए है। जिले के गांव जगरामकापुरा निवासी एक महिला ने यहां जिला अस्पताल मे अपनी पहली संतान को जन्म दिया।
प्रसव के बाद से ही चिकित्सक और परिजन शिशु के सीने की संरचना देखकर हैरान रह गए। दरअसल उसके सीने मे एक छिद्र है और उसके जरिए ह्वदय का पूरा हिस्सा शरीर के बाहर आ गया है।
शिशु की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई मे भर्ती किया गया। इकाई के प्रभारी डा. विकास शर्मा ने कहा कि शिशु की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनके मुताबिक इस तरह का मामला वह चंबल अंचल मे पहली बार ही देख, सुन रहे है।
उनका मानना है कि शिशु का बेहतर इलाज अथवा शल्यचिकित्सा किसी बडे शहर के बेहतर अस्पताल मे ठीक-ठाक ढंग से हो सकती है। प्रसूता की हालत ठीक बतायी गई है। परिजनो का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण वह शिशु का बाहर उपचार नहीं करा सकते है। अस्पताल प्रशासन इस मामले मे बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। बताया गया है कि यह प्रसव सामान्य नौ माह के आठ माह मे ही हुआ है।