देवास। राज्य ओपन परीक्षा के हिंदी व विज्ञान विषय के प्रश्नपत्रों के 13 पैकेट्स गुम हो जाने का मामला सामने आया है। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव के जिन दो शिक्षकों को प्रश्न पत्र लाने की जिम्मेदारी दी, उन्होंने पैकेट्स को भोपाल में भूलना बताया जबकि प्राप्ति की पावती ओपन स्कूल केंद्र भोपाल से उन्हें दी गई।
उधर, लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने दोनों शिक्षकों व प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया। मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल केन्द्र भोपाल से प्रश्नपत्र लाने के लिए अध्यापक राजेंद्र यादव व वरिष्ठ अध्यापक माधवसिंह मंडलोई को अधिकृत किया गया था। इन शिक्षकों ने हिंदी विषय के 6 व विज्ञान विषय के 7 पैकेट्स ओपन स्कूल केंद्र भोपाल पर ही भूलना बताया गया, जबकि उनके द्वारा भोपाल में संपूर्ण पैकेट प्राप्त करने की पावती दी गई।
प्रकरण में दोनों शिक्षकों की लापरवाही स्पष्ट रूप से सिद्ध होने पर कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में कोई भी सूचना संचालक मप्र ओपन स्कूल भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं दिए जाने व परीक्षा कार्य में लापरवाही करने पर प्रभारी प्राचार्य मनीष कुमार यादव के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।
साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रकरण का आपराधिक दृष्टिकोण से परीक्षण कराया जाए और परीक्षा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जाए।