छोड़छाड़ के अपने शिवराज की गली, सिंगापुर में सेटल हो गए पंवार

भोपाल। मध्यप्रदेश के खेल व पर्यटन मंत्री तुकोजीराव पवार ने सिंगापुर में ही एक मकान ले लिया है और वे इसमें परिवार के साथ रहने लगे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों पवार का सिंगापुर में ही लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था।

जानकार सूत्रों का कहना है कि पवार अब स्वस्थ हैं लेकिन उनको डॉक्टरों ने काफी समय तक अपनी देखरेख में ही रखने का फैसला किया है। दूसरी ओर पवार लंबे समय तक अस्पताल में रहना नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने अस्पताल के पास ही एक मकान किराये पर ले लिया है। जहां वे परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता रहे हैं। पवार को लगभग दो माह और यहां रहना पड़ सकता है। इसके बाद ही उनकी स्वदेश वापसी हो सकेगी।

गौरतलब है कि तीन माह पहले तुकोजीराव पवार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली में अस्पताल में दाखिल कराया गया था,बाद में यहां से उन्हें सिंगापुर ले जाया गया,जहां उनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ है।

बडे़ व जटिल ऑपरेशन से गुजरने के बाद पवार यहां लौटकर पूरी तरह राजनीति में सक्रिय रह पाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट होना बाकी है। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि पवार की पत्नी उस देवास विधानसभा क्षेत्र से चुनाव ल़़ड सकती हैं, जहां का प्रतिनिधित्व अभी वे कर रहे हैं। देवास राजघराने के वंशज तुकोजीराव पवार की क्षेत्र में अच्छी पैठ है। राज्य सरकार में आठ साल से मंत्री पद संभाल रहे पवार के बारे में माना जाता है कि वे सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घनिष्ठता के चलते ही कैबिनेट में बरकरार हैं, वरना मंत्री रहते हुए वे कई बार विवादों में उलझ चुके हैं। फिलहाल उनके विभागों का जिम्मा कृषि राज्यमंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के पास है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!