भोपाल। वीडियोकॉन मोबाइल ने देश के 6 सर्किल में हाई स्पीड 4जी इंटरनेट सर्विस शुरू कर दी है। ये सर्किल गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, बिहार और झारखंड हैं।
वीडियोकॉन की इस सर्विस में 2जी के मुकाबले 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। वीडियोकॉन का दावा है कि 6 सर्किल में उसकी इस सर्विस के दायरे में देश की 45 फीसदी आबादी आ जाएगी।