बड़वानी‘प्रंवीण सोनी। नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नैत्री मेधा पाटकर ने बताया कि एनवीडीए संचालक रेणु पंत ने भी बड़वानी व धार कलेक्टर को पत्र लिखकर डूब प्रभावित क्षैत्र मे हो रहै खनन पर कारवाई कर उन्हे अवगत कराने का पत्र दीया था। इसके बाद भी अब तक कारवाई नही की गई।
इस संबंध मे बड़वानी व धार भुअर्जन और पुर्नवास अधिकारी से भी कारवाई की अपेक्षा की गई थी । रेणु पंत ने सरदार सरोवर के डुब प्रभावीत गा्रम पिछोडी,पेडा,पिपलुद,छोठा बडंदा कसरावद, नंदगाव, आदि गावो मे अवैध रूप से रेत खनन करने वालो पर कारवाई के लिए पत्र दिया था।
मेधा दीदी ने काहा की कई बार आवेदन अवैध रेत खनन के बारे मे दीए है परन्तु कलेक्टर नही करते कारवाई ।पुलीस थाने मे एफआईआर र्दज करवाने के बाद भी आजतक कारवाई नही हुई है। बैखोफ सडक पर रेत से भरी गाडीया दौड रही है पर प्रशासन ने आखे मुंद ली है।
अवैध खनन से प्रशासन की जेब हो रही गरम
तमाम नियमो को ताक मे रखकर अवैध रेत का कारोबार ऐसा चल राहा है जैसे प्रशासन को मालुम ही नही यहां खनन हो रहा है वह भी अवैध। कारवाई के नाम पर एक दो प्रकरण बना देते है।
सूत्रो के अनुसार खनन माफीया द्वारा हर माह प्रशासन को खुश किया जाता है इसलिए तमाम शिकायत व नियमो को दरकीनार कर खनन की अवधी समाप्त होने के बाद फिर खनन करने की अनुमती दी गई है ।
कलेक्टर श्रीमन शुक्ला को लाख शिकायत अवैध खनन की कर दो परन्तु उनके कानों में जूं नही रेंगे रही। मेधा पाटकर द्वारा की गई शिकायतों की भी आजतक कार्यवाही नही की है।