आमिर, टीकमगढ़। नगर से करीबन 15 किलोमीटर दूर स्थित भाई के ढावा के पास मंगलवार की रात्रि एक घुड़सवार अपने घोड़े को लेकर टीकमगढ़ किसी की शादी में टीका करने के लिए आ रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे घुड़सवार सहित उसके घोड़े की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि वीर सिंह घोष उम्र 40 वर्ष निवासी वर्माडांग जो कि अपने परिवार का घोड़े को शादियों में लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इसी तारत य में वह मंगलवार को वर्माडांग से अपने घोड़े को लेकर टीकमगढ़ किसी की शादी करने के लिए आ रहा था, लेकिन उसे क्या पता की यह शादी उसे उसकी मौत दे जाएगी।
बताया गया है कि यह युवक रात्रि 10 बजे के करीब बर्माडांग से निकला और जैसे ही यह भाई के ढावा के पास बनी पुलिया के पास तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसकी टक्कर से वह पुलिया में जा गिरा, जिससे घुड़सवार सहित घोड़े की मौत हो गई। जब लोग बुधवार की सुबह वहां से गुजरे, तो लोगों ने देखा की पुलिया में एक युवक एवं एक घोड़ा मृत हालत में पड़ा हुआ, तो लोग घवरा गये और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मृतक घुड़सवार का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
.jpg)