हरदा [अब्दुल समद] मध्य प्रदेश के हरदा जिले में अपने रिश्तेदार के यहा आई खंडवा जिले के खालवा ब्लाक की रहने वाली आदिवासी महिला के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।
पीडिता ने बताया की जब वह हरदा से अपने गाँव लौटने के लिए बस का इंतज़ार कर रही थी तब ही तीन युवको ने उसे झांसा देकर कार में बैठाया और दुष्कर्म किया । पुलिस के वाहन ने रात में महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर कार में दुष्कर्म कर रहे तीनो युवको हिरासत मे लेकर युवती की शिकायत पर हरदा थाने में मामला दर्ज किया है ।
डीएसपी हरदा अरुण योगी ने तेज़ न्यूज़ को बताया की हरदा थाने के अंतर्गत मसनगाँव के पास पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन ने कार से जबरजस्ती एक महिला को ले जा रहे तीन युवको को पकड़ा। थाने में महिला ने बताया की तीनो युवको ने उसे कार में यह कहकर बैठाया था की वे भी खालवा जा रहे है और उसे वे छोड़ देगे और फिर कार में उस के साथ दुष्कर्म किया।
हरदा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए अजाक थाने को सोंप दिया है। पुलिस महिला की शिकायत पर एक पर दुष्कर्म करने और दो युवको पर मदद करने का मामला दर्ज किया|