भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की ग्वालियर में आयोजित की जा रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 30 मई को अपराह्न संपन्न होगी। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर बैठक का उद्घाटन करेंगे।
प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन बेठक में संगठनात्मक संरचना पर प्रकाश डालेंगे। बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा जिस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
बैठक का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के साथ होगा। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर पार्टी के आगामी 6 माह की कार्य योजना प्रस्तुत कर समयबद्धता के साथ लक्ष्यपूर्ण करने का आव्हान करेंगे।
पार्टी के संविधान के अंतर्गत जिलान्तर्गत मंडल और मतदान केन्द्र के बीच गठित नगर और ग्राम केन्द्रों की संरचना को सषक्त बनाने के उपायों पर भी चर्चा की जायेगी।