भोपाल: बिहार, झारखंड और उड़ीसा से लड़कियों को लाकर दिल्ली के प्लेसमेंट एजेंसियों के हाथ सौंपने और मोटी कमाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नईदिल्ली पुलिस ने तीन महिला समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। यह कार्रवाई एमपी पुलिस की पुख्ता सूचना पर की गई।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सागरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दिल्ली के बाहर विभिन्न प्रदेशों से गरीब लड़कियों को बहला-फुसला कर लाता है तथा उन्हें प्लेसमेंट एजेंसियों को 50 हजार से एक लाख रुपए में बेच देता है। इसके बाद प्लेसमेंट ऐजेंसी से जुड़े लोग लड़कियों से मन-माफि क काम कराते है। इस तरह पुलिस ने सूचना के आधार पर 3 महिला समेत सात लोगों को धर दबोचा।
पुलिस ने जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान प्रदीप, संजय, इद्रंपाल, नवीन, वीरा, सुषमा और आनंदी के रूप में हुई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये लड़कियों को अच्छा काम दिलाने के बहाने दिल्ली लाते थे और प्लेसमेंट एजेंसियों से मोटी रकम वसूल कर बेच देते था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 4 लड़कियों को मुक्त कराया है।