बलात्कारी को सरेआम जिंदा जला दो: 'गुड़िया' की मॉं की मांग

सिवनी। सरकार जब नाकाम हो जाती है तो जनता कैसे हिंसक विद्रोह पर उतरने का मन बनाती है इसकी बानगी मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में दरिंदगी का शिकार बनी गुड़िया की मां के बयानों में मिली। वो महिला है और मॉं है जो दया की प्रतिमूर्ति होती है परंतु आज उनके मुंह से सिर्फ एक ही बात निकल रही है कि आरोपी को सार्वजनिक स्थल पर जिंदा जला दो। ताकि कोई अन्य अपराधी किसी अन्य गुड़िया की जिंदगी को बरबाद करने का साहस न कर पाए।

नौ दिन तक बेटी की जिंदगी बचाने के लिए गुड़िया की मां ने नागपुर में रहकर इलाज कराया। बेटी का शव लेकर घंसोर लौटी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। उसका कहना है कि उसका घर उजड़ गया। आज उसकी बिटिया होती तो उसके घर का हाल कुछ और होता।

वह रो-रो कर सिर्फ एक ही बात कहे जा रही थी कि आरेापी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उसे सार्वजनिक स्थल पर जलाया जाए ताकि कोई और व्यक्ति ऐसा अपराध करने का साहस न कर सके। इस तरह की सजा से किसी दूसरे की बेटी इस तरह के हादसे का शिकार नहीं बनेगी।

सिवनी जिले के घंसोर में इसी माह की 17 अप्रैल को वहशी फिरोज चार वर्षीया गुड़िया को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की थी। गुड़िया को गंभीर हालत में पहले जबलपुर और फिर नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नागपुर में गुड़िया की सोमवार की रात को मौत हो गई। मंगलवार को गुड़िया का उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!