राजगढ़। जिले के तलेन थाना क्षेत्र में गुरुवार को रेत खनन माफिया ने एक महिला नायब तहसीलदार को ट्रेक्टर की चपेट में लेकर जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुईं।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को दोपहर के समय ग्राम मालाखेड़ी व बावडीखेड़ा के बीच रेत के भरे ट्रेक्टर तलेन की ओर आ रहे थे, तो उन्हें रोककर नायब तहसीलदार श्रीमती सरोज ने जब रायल्टी की रसीद मांगी तो ट्रेक्टर चालक इकबाल खां ने आक्रोशित हो अधिकारी पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे नायब तहसीलदार ने भागकर जान बचाई।
उन्होंने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज की जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच ट्रेक्टर जब्त किए। पुलिस ने आरोपी इकबाल खां के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।