भोपाल। उपदेश अवस्थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति पिछले दिनों घोषित हुई और इसमें मध्यप्रदेश से जिन लाड़लों को शामिल किया गया उन्हें देखने के बाद स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि 'पराक्रम के बजाए परिक्रमा थी नियुक्तियों का आधार।'
चलिए बिना किसी भूमिका के सीधे चलते हैं लाड़लों और उनके इष्टदेवों की ओर
राहुल कोठारी महामंत्री
इनकी माताश्री हेमलता कोठारी का मायका नागपुर में हैं। राजमाता के बाद भाजपा की नईमाता सुमित्राताई का मायका भी नागपुर में ही है और नितिन गड़करी का निवास भी। बस नागपुर परिक्रमा काम आ गई।
अब बात करते हैं सदस्यों की
सुरजीत सिंह चौहान: शिवराज सिंह चौहान के चचेरे भाई
जितेन्द्र शर्मा: औबेदुल्लागंज में सुषमा स्वराज के निकटस्थ
कृष्णगोपाल पाठक: औबेदुल्लागंज में सुषमा स्वराज के निकटस्थ
राहुल राजपूत: कप्तान सिंह सोलंकी एवं सुरेन्द्र नाथ सिंह की माला के एक फूल। भारत में इस माला के पहले पुष्प का नाम है राजनाथ सिंह।
गंगा मिश्रा: कलराज मिश्र के रिश्तेदार
अंशुल श्रीवास्तव: नरेन्द्र सिंह तोमर के कृपा पात्र
शेष सारे केल्कूलेशन आप खुद लगा लीजिए।