भोपाल। मंदसौर में रेप के बाद जिंदा जलाई गई युवती ने राजस्थान के उदयपुर स्थित एमपी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मंदसौर के साखतडिय़ा गांव की युवती को उसके परिजनों ने शत प्रतिशत झुलसी अवस्था में उदयपुर में भर्ती कराया था। मंगलवार को युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि युवती घर पर अकेली थी, उस समय गांव के ही विक्की उर्फ प्रताप सिंह ने घर पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ की। लोगों के देखने पर उसने मिट्टी का तेल उड़ेल कर उसे आग लगा दी।
दूसरी ओर परिवारजनों का आरोप है कि युवती शौच के लिए जा रही थी। गांव के बाहर नाले के पास युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे आग लगा दी।