भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह को था महिलाओं से मिलने का शौक

इंदौर। शेहला मसूद हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट में विधायक ध्रुवनारायण सिंह के 40 साल पुराने दोस्त संजय गुप्ता के बयान हुए। उन्होंने कहा जाहिदा का व्यवहार ध्रुव के लिए सिनिकल (उन्मादी) था।

ध्रुव से मिल नहीं पाती या बात नहीं होती थी तो मुझे फोन लगाकर बात कराने का दबाव बनाती। उन्होंने यह भी कहा कि ध्रुव को भी महत्वाकांक्षी महिलाओं से मिलने का शौक था। शेहला और जाहिदा इन्हीं में से थीं। 

हालांकि बाद में वे इस बात पलट गए। भाभी (विधायक की पत्नी वंदनासिंह) को शेहला और ध्रुव की नजदीकियां पसंद नहीं थी उन्होंने मुझसे भी कहा था कि ध्रुव को समझाओ, शेहला का साथ छोड़ दें। हत्या के ठीक एक दिन पहले शेहला की ध्रुव से मोबाइल पर बात हुई थी।

शेहला मसूदा हत्याकांड की सुनवाई के दौरान सीबीआई के गवाह के रूप में ध्रुव के पारिवारिक मित्र संजय गुप्ता गुरुवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव के समक्ष उपस्थित हुए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!