भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा है कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल पर धार जिले के धरमपुरी में दुष्कर्म पीड़ि़ता की पहचान उजागर करने का जो आरोप लगाया है वह आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण है।
उन्होंने कि श्रीमती जायसवाल पिछले बीस वर्षों से महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों की रक्षा और उनकी सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं। उन्हें भली प्रकार से मालूम है कि दुष्कर्म की घटनाओं के मामले में पीडि़त बच्चियों के हित में कानून की मंशा के अनुसार क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए।
दरअसल आयोग को श्रीमती जायसवाल और महिला कांग्रेस द्वारा महिलाओं के हित में सक्रियता से काफी तकलीफ हो रही है और वह नहीं चाहता कि श्रीमती जायसवाल पीडि़ताओं के साथ मजबूती से खड़ी होकर उनको न्याय और मदद दिलवाएं।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगाकर श्रीमती जायसवाल के मार्गदर्शन में मप्र महिला कांग्रेस द्वारा दुष्कर्म पीडि़ताओं की मदद के लिए पूरे प्रदेश में जो अभियान चलाया जा रहा है, उसको कमजोर करने में सफल नहीं हो पाएगा। आपने आयोग से आग्रह किया है कि यदि वह वास्तव में दुष्कर्म पीडि़त बच्चियों के हितों का संरक्षण चाहता है तो उनकी मदद करने वालों के मार्ग में इस प्रकार की बाधाएं खड़ी न करे।
मप्र महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती करूणा शर्मा ने कहा है कि बाल संरक्षण आयोग बच्चियों के हित में काम में अड़चनें पैदा करने की बजाय प्रदेश की जनता को यह बताए कि उसने प्रदेश में दुष्कर्म पीडि़त बच्चियों को मदद और न्याय दिलवाने के लिए अब तक अपने स्तर पर क्या प्रयास किए हैं ? जहां तक श्रीमती जायसवाल का सवाल है, वे बालिकाओं के हित के हर काम को काफी सोच समझकर और गंभीरता के साथ करती हैं।
उन्हें इस बात का भी ध्यान रहता है कि पीडि़त बच्चियों के मान-सम्मान की पूरी रक्षा हो। आयोग यह खुलासा भी करे कि सीहोर जिले के जिस मूक बधिर बालिका आश्रम के शोषण के प्रकरण को उसने हाथ में लिया था, उसमें आयोग ने अब तक क्या किया?
श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री से भी जानना चाहा है कि उन्होंने अब तक स्वयं कितनी दुष्कर्म पीडि़त बच्चियों की खोज-खबर ली है तथा उनके स्तर पर ऐसी बालिकाओं को न्याय और मदद दिलवाने के लिए कौन सी विशेष पहल की गई है तथा उसके क्या नतीजे रहे।