दो गांव के बीच में पड़ी मिली महिला की लावारिस लाश

सीहोर। गुरुवार की दोपहर में एक चालीस वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का वातावरण बन गया है। जिस अवस्था में लाश बरामद की गई है उससे मौके पर पहुंचे पुलिस बल को यह मामला साफ तौर हत्या का लग रहा है। महिला की शिनाख्त के प्रयास तेजी के साथ शुरु कर दिए गए है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेहटी के ग्राम गेंहूखेड़ा और कोसमी के बीच पडऩे वाले नाले के समीप गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे एक चालीस वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई जिस प्रकार से महिला का शव मिला है उससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। महिला के शरीर पर कई चोंट के निशान इस बात की पुष्टि कर रहे है कि महिला के साथ निर्ममता पूर्वक मारपीट की गई है। 

मौके पर ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए पर उनमें से किसी के द्वारा भी शिनाख्त नहीं की जा सकी है। पुलिस द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा तथा महिला की शिनाख्त के बाद ही उसकी यह हालत किसने की उस तक पहुंचा जा सकेगा। बहरहाल अभी तो ग्राम गेंहूखेड़ा और ग्राम कोसमी में महिला की लाश मिलने की खबर से सनसनी का वातावरण बना हुआ है। महिला कौन है और कहाँ की रहने वाली है? और उसके साथ किसने और क्यों मारपीट की? को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!