कलेक्टर कौन: छोटे साहब के आदेश पर खुद रहा है ट्यूबवैल

मलखान गौर 9993515680/गैरतगंज। जलसंकट के चलते रायसेन कलेक्टर ने जिले भर में ट्यूबवैल के खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है, बावजूद इसके गैरतगंज में बोरिंग मशीनों का काम लगातार जारी है। मशीन संचालकों का कहना है कि कैसा प्रतिबंध, कलेक्टर कौन ? अपनी सेटिंग तो छोटे साहब है।


अधिकारियों एवं इलाके के दबंगों की सांठगांठ के चलते खुलेआम चल रहे इस अवैध कारोबार ने एक युवक की जान तक ले डाली। गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वालीे ग्राम चांदपुर खेजड़ा में मशीन चालक की लापरवाही से रात 1:30 बजे के करीब बीस वर्षीय युवक दशरथ की मशीन के नीचे दबने के कारण मौत हो गई।

बताया गया है कि जिस मशीन के नीचे दबकर युवक की मौत हुई वो विदिशा के किरथराय नामक व्यक्ति की थी। पुलिस ने मशीन को जप्त कर लिया है परंतु प्रशासनिक अधिकारी मामले को रफादफा कराने का प्रयास कर रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!