खरगौन में सीएम की सभा में भीड़ जुटाने के लिए पंचायत सचिवों को मिले टारगेट

खरगोन। 23 मई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी से ग्राम पंचायत सचिवों को भीड जुटाने का टारगेट दिया जा रहा है। खरगोन जनपद पंचायत के सी.ई.ओ महेष पाटीदार द्वारा दिनांक 16 मई 2013 को बकायदा जनपद पंचायत खरगोन में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक बुलाकर यह निर्देष दिये गये।

उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता रवि नाईक ने देते हुए कहा कि इस बैठक में सीईओ महेश पाटीदार ने इसके लिये एक प्रोफार्मा भी पंचायत सचिवों को सौपा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव को अधिक से अधिक लोगों की भीड मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लाने के लिये दबाव बनाया। दिये गये प्रोफार्मा में वाहन क्रमांक, वाहन का प्रकार, चालक का नाम एवं मोबाईल नम्बर, बैठने वाले लोगों की संख्या जैसी जानकारीया मांगी गई है।

साथ ही दिये गये प्रोफार्मा में पंचायत सचिवों को वाहन प्रभारी घोषित करते हुए उनके भी नाम एवं मोबाईल नम्बर सहित जानकारी भरकर 20 मई तक जनपद पंचायत खरगोन में जमा करने को कहा गया है। इसके लिये ग्राम पंचायत को प्राप्त षासकीय धनराषि में से खर्च करने के मौखिक आदेष भी सी.ई.ओं महेष पाटीदार ने दिये। टारगेट पूरा नही करने वाले सचिव के खिलाफ कारवाई की बात भी कही गई।

रवि नाईक ने आगे बताया कि इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री के लिये किराए की भीड जुटाने का जिम्मा शासकीय अधिकारी और कर्मचारी ने ले रखा है। शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग कर भाजपा अपनी प्रदेश सरकार अपनी जय-जयकार कराना चाहती है। उन्होने सवाल उठाया कि इस कार्यक्रम का पंचायत विभाग से किसी प्रकार का लेना देना नही है तो फिर जनपद पंचायत    सी.ई.ओ इस प्रकार बैठक लेकर सचिवों पर दबाव बनाकर टारगेट क्यो दे रहे है।

इसी प्रकार जिले की समस्त पंचायतो के अलावा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, पटवारीयों, और शिक्षकों को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम भीड लाने के टारगेट दिये है। जिसकी बकायदा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मानीटरींग भी कर रहे है।

रवि नाईक ने आरोप लगाया कि जनता के पैसों से अधिकारीयों द्वारा मुख्यमंत्री के लिये भीड जुटाना इस बात को सिद्ध करता है कि भाजपा इस जिले में जनाधार विहिन हो चुकी है और उसके नेता षासकिय मषनरी एवं सरकारी योजनाओं की धनराशि का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहते है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!