भोपाल। 23000 के विरुद्ध करीब 6000 कार्यरत पटवारी भी एकजुट नहीं है। मध्यप्रदेश जागरुक पटवारी संघ ने हड़ताल का खुला बहिष्कार कर दिया है। इतना ही नहीं संघ ने प्रदेश के पटवारियों से भी बहिष्कार की अपील की है।
आज जारी एक प्रेस रिलीज में प्रांताध्यक्ष मुकुट सक्सेना का कहना है कि प्रदेश में मध्यप्रदेश जागरूक पटवारी संघ किसी प्रकार की हड़ताल जैसी गतिविधियों का पक्षधर नहीं है। संघ से जुड़े समस्त पटवारी हड़ताल से बाहर रहेंगे। भोपाल के पटवारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे सभी कार्य पूर्ववत किये जायेंगे किसान बंधू दिग्भ्रमित न हों।
संघ के प्रांताध्यक्ष मुकुट सक्सेना ने बताया कि तथाकथित पटवारी नेता अपनी स्वार्थ-पूर्ती हेतु अनुचित मांगें रखकर प्रदेश में पटवारियों को गुमराह कर उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पटवारियों से ऐसे लोगों को किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करने की अपील की है।