मंदसौर। संविदा स्वास्थ्यकर्मी व अधिकारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना गुरुवार को जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने संगठन की मांगों को सीएम शिवराजसिंह चौहान तक पहुंचाने का वादा किया तो सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह गुर्जर ने समर्थन दिया।
गांधी चौराहे पर नारेबाजी के साथ गुरुवार के आंदोलन में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने भागीदारी की। दोपहर 11 बजे के करीब विधायक सिसौदिया धरनास्थल पहुंचे। संविदा कर्मचारियों से चर्चा की। संघ सचिव विपिन सक्सेना ने विधायक को विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा वे सीएम पर भरोसा रखें। मैं खुद आपकी मांगों को सीएम तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने वाजिब मांगों को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया।