खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि शहरों में अब केवल बंगलों की प्लानिंग नहीं की जाएगी, बल्कि मजदूरों के लिए तीन लाख रुपए तक के मकान बनाकर दिए जाएंगे। इस पर सरकार 70 हजार रुपए का अनुदान देगी।
बैंक से ऋण भी दिलाया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत अब 2 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मकान बनाकर देंगे। अभी तक एक लाख रुपए आय वाले परिवारों को ही दिए जाते थे।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यह घोषणा खंडवा में अटल ज्योति अभियान के शुभारंभ समारोह में की। उन्होंने खंडवा में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।