पचमढ़ी के होटल में खून से लथपथ मिली महिला फॉरेस्ट गार्ड की लाश

पचमढ़ी। मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आज सुबह एक होटल के रुम में महिला की लाश मिली है। पचमढ़ी पुलिस को सुबह होटल के स्टाफ ने फोन करके सूचना दी कि एक कमरे से बदबू आ रही है।

पचमढ़ी पुलिस ने जब होटल में जाकर देखा तो रुम न 303 में दरवाजा बंद था, ताला तोड़ने पर पुलिस ने अंदर देखा तो कमरे में चारों ओर खून ही खून दिख रहा था और कमरे के बाथरुम में महिला का शव मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि महिला का नाम सुमन ठाकुर है और वनविभाग में वनरक्षक के पद पर है।

पचमढ़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचमढ़ी के होटल हिना के रुम नं 303 में रोहित शर्मा और उनकी दोस्त रुके थे जो कि पचमढ़ी 14 मई को आये थे । रोहित शर्मा रायपुर का निवासी बताया जा रहा है। जांच में पता चला कि होटल में गलत नाम पता से रुम लिया गया था। वहीं कल सुबह से ही होटल का मैनेजर लापता है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!